Menu
blogid : 11187 postid : 3

जीवन एक गूंज है

namaste!
namaste!
  • 13 Posts
  • 287 Comments

जीवन एक गूंज है
एक छोटा बच्चा अपनी माँ से नाराज होकर अपने घर से दूर पहाड़ों के और चला आया..पहाड़ों के पास आकर वह चिल्लाने लगा…. मैं तुमसे नफरत करता हूँ..मैं तुमसे नफरत करता हूँ..वही आवाज गुजने लगी.. मैं तुसे नफरत करता हूँ मैं तुसे नफरत करता हूँ …., वह डर कर वहां से भाग आया और अपनी माँ को कहने लगा माँ पहाड़ियों मैं एक गन्दा बच्चा है जो चिल्लाता है., मैं तुसे नफरत करता हूँ….. मैं तुसे नफरत करता हूँ …….उसकी माँ सारी बात समझ गयी माँ ने बेटे से कहा तुम पहाड़ियों के पास जाकर चिल्लाओ मैं तुमसे प्यार करता हूँ मैं तुमसे प्यार करता हूँ……. और बच्चे ने ठीक वैसा किया पुन: वही आवाज गूंजने लगी मैं तुमसे प्यार करता हूँ.. मैं तुमसे प्यार करता हूँ.. उस बच्चे ने पहली बार कोई गूंज सुनी थी….. जीवन की उस गूंज से उसने कुछ सीख लिया….. ….. हम इस संसार को जो देते हैं वही हमें वापस मिलता है हमें बस इतना निर्णय लेना है हम अच्छा देना चाहते है या बुरा!………हमें भी यही निर्णय लेना है?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply